दिल्लीमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य महिलाओं को बिना गारंटी के मिल रहा 10 लाख तक का लोन, जानें- कैसे शुरू करें अपना बिजनेस 24th November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्लीः कोरोना काल में अगर आपकी नौकरी चली गई है और आप एक महिला हैं, तो फिर बिना किसी आर्थिक संकट के अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकती हैं. ‘Small Industries Development Bank of India‘ यानी की सिडबी ऐसी महिलाओं की मदद करेगा.सिडबी द्वारा छोटे एवं मध्यम साइज का नया बिजनेस शुरु करने के लिए और पुराने बिजनेस का विस्तार करने के लिए बिजनेस लोन दिया जाता है. सिडबी द्वारा ‘महिला उद्यम निधि’ स्कीम चलाई जाती है. इस स्कीम के तहत महिला उद्यम को बढ़ावा देने और महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए किफायती दर पर वित्तीय मदद की जाती है. महिला उद्यम निधि के तहत मिलने वाली फंडिंग के तहत मैन्युफैक्चरिंग और उत्पादन जैसी एक्टिविटीज शुरू की जा सकती हैं. मिलेगा 10 लाख का लोन, नहीं देनी पड़ती है सिक्योरिटी या गारंटीइस स्कीम के तहत महिलाओं को कारोबारी बनाने के लिए कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है. इस योजना में महिलाएं अधिकतम दस लाख रुपये का लोन ले सकती हैं. अधिकतम 10 साल में लोन रीपेमेंट की सुविधा मिलती है. इसमें पांच साल का मोरेटोरियम पीरियड भी होगा. सबसे खास बात ये है कि लोन लेने के लिए महिलाओं को कोई कोलेटरल या सिक्योरिटी नहीं देना पड़ता है. इस स्कीम को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने पीएनबी के साथ शुरु किया था लेकिन अब कई बैंक इससे जुड़ गए हैं. इसका लाभ पाने के लिए पात्र महिलाओं के लिए कुछ शर्तें होंगी, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है. इन उद्योगों को मंजूरीइस योजना के तहत ब्यूटी पार्लर, सैलून, सिलाई, कृषि और कृषि उपकरणों की सेवा, कैंटीन और रेस्टोरेंट, नर्सरी, लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग, डे केयर सेंटर, कम्प्यूटराइज़्ड डेस्क टॉप पब्लिशिंग, केबल टीवी नेटवर्क, फोटोकॉपी (जेरॉक्स सेंटर), सड़क परिवहन ऑपरेटर, प्रशिक्षण संस्थान, वॉशिंग मशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल गैजेट्स रिपेयरिंग, जैम-जेली व मुरब्बा बनाना आदि लघु उद्योग शुरू किए जा सकते हैं.छोटे व्यवसाय (MSME), अति-छोटे व्यवसाय (SSI) की शुरुआत करने के लिए आवेदक महिला का किसी उद्योग से जुड़ा होना जरूरी है. व्यवसाय में महिला उद्यमी का मालिकाना हक कम से कम 51% होना चाहिए. स्वीकृत लोन के अनुसार संबंधित बैंक द्वारा प्रति वर्ष 1% का सर्विस टैक्स लिया जाता है. Post Views: 190