ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें मुंबई: आदिवासी बच्चों को टीका लगाने हेतु 10 करोड़ देगा सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट 26th December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई के प्रभादेवी स्थित श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास (ट्रस्ट) ने प्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों में छोटे बच्चों को न्यूमोकोकल टीका उपलब्ध कराने के लिए 10 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। न्यूमोकोकल टीका के कारण बच्चों में न्यूमोनिया बीमारी के कारण होने वाली मौत का प्रमाण कम होने में मदद मिल सकेगी। श्रीसिद्धिविनायक न्यास राज्य सरकार के विधि व न्याय विभाग की मंजूरी से यह धनराशि उपलब्ध कराएगा। गुरुवार को श्रीसिद्धिविनायक न्यास के अध्यक्ष (दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री) आदेश बांदेकर ने यह जानकारी दी। बांदेकर ने बताया कि राज्य में 16 आदिवासी बहुल जिले हैं। इसमें से पहले चरण में पांच जिले नंदूरबार, गडचिरोली, अमरावती, नाशिक और पालघर में न्यूमोकोकल टीकाकरण योजना शुरू की जाएगी। इन पांचों जिलों में एक वर्ष तक के लगभग 1.41 लाख बच्चों को न्यूमोकोकल टीकाकरण किया जाएगा। बच्चों की आयु 9 महीने पूरी होने तक 3 चरण में दी जाएगी। इस तरह से पांच जिलों में 4.62 लाख टीका की जरूरत पड़ेगी। न्यूमोकोकल टीका 4 टीके के वायल में उपलब्ध है। प्रति वायल की कीमत करीब 800 रुपए है। इसलिए पांचों जिलों में न्यूमोकोकल टीका के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। Post Views: 223