Uncategorisedब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई, चार करोड़ की ड्रग्स जब्त! 28th August 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नार्कोटिक्स सेल की बांद्रा युनिट ने एक नाइजेरियन को तकरीबन एक किलो 300 ग्राम कोकीन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल की युनिट को 26 अगस्त 2021 को यह खबर मिली थी कि एक अफ्रीकी मूल का नागरिक शहर के खार पश्चिम इलाके में कोकीन बेचने के लिए आने वाला है। इसी सूचना के आधार पर बताई गई जगह पर एंटी नार्कोटिक्स सेल की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से एक काले रंग की बैग में एक किलो 300 ग्राम हाई ग्रेड कोकीन जब्त की गई। इस ड्रग्स की कीमत तकरीबन 3 करोड़ 90 लाख बताई गई है। एंटी नार्कोटिक्स सेल के मुताबिक, यह शख्श विशेष तौर पर मुंबई शहर के साथ उपनगर के हाई- प्रोफाइल इलाकों में रहने वालो के साथ-साथ युवाओं को कोकीन ड्रग्स सप्लाई करता था। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट1985 के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है। Post Views: 242