नांदेड़ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य मुंबई एनसीबी की बड़ी कार्रवाई- नांदेड में 1.1 टन गांजा पकड़ाया! 15th November 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को सुबह नांदेड़ जिले में 1127 किलोग्राम ड्रग्स (गांजा) की खेप जब्त की। एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इसे आंध्र प्रदेश से महाराष्ट्र लाया जा रहा था। दो लोगों को पकड़ा गया है जिनको कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन से जुड़े क्रूज ड्रग्स केस मामले में वसूली के आरोपों की जांच कर रहे एनसीबी की एसईटी ने अभी तक 12 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह की मानें तो कुछ महत्वपूर्ण गवाहों के बयान अभी दर्ज किए जानें हैं। एसआईटी एनसीबी के मंडल निदेशक समीर वानखेड़े का बयान दर्ज कर चुकी है। यही नहीं आर्यन खान का बयान भी लिया जा चुका है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, एनसीबी के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाने वाले प्रभाकर सैल ने भी हाल ही में अपना बयान दर्ज कराया था। बता दें कि हाल ही में एनसीबी ने मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में राकांपा नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान और दो अन्य आरोपियों की आवाज के नमूने लेने की अनुमति मांगने के लिए मुंबई की एक विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। समीर खान एवं दो अन्य को जनवरी में गिरफ्तार किया गया था। विशेष लोक अभियोजक की ओर से अदालत को बताया गया था कि मामले में नए तथ्य सामने आए हैं इसलिए आरोपियों के आवाज के नमूने लिए जाने जरूरी हैं। एनसीबी का दावा था कि आरोपियों ने 194.6 किलो गांजा खरीदने और बेचने की साजिश रची थी। अदालत ने सितंबर में समीर एवं अन्य की जमानत मंजूर कर ली थी। Post Views: 253