ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर मुंबई: कांदिवली में गैस पाइप लाइन फटी, गैस रिसाव होने से स्थानीय लोगों में फैली दहशत 17th August 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई के उपनगर कांदिवली में बुधवार देर शाम पाइप लाइन फटने से गैस का रिसाव होने से इलाके में रहने वाले स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, गैस लीक के कारण किसी व्यक्ति के प्रभावित होने की कोई खबर नहीं है। बीएमसी के एक अधिकारी के मुताबिक, कांदिवली (पश्चिम) में कल्पना चावला चौक पर शाम करीब 7 बजकर 15 मिनट पर गैस पाइपलाइन फट गई। गणपति पर भगवान श्रीगणेश की मूर्तियों के विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब की खुदाई का काम जारी होने के दौरान गलती से यह गैस पाइपलाइन टूट गई थी। घटना की सूचना मिलने पर बीएमसी, महानगर गैस लिमिटेड और पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए। इसके अलावा दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं। खबर लिखे जाने तक गैस रिसाव को बंद करने का प्रयास किया जा रहा था। Post Views: 233