ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर मुंबई: कुर्ला के 12 मंजिला इमारत में आग, 60 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, 39 अस्पताल में भर्ती 16th September 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई के कुर्ला इलाके में 12 मंजिला एक रिहायशी इमारत में शुक्रवार रात आग लग गई, जिसके बाद उसमें रहने वाले कम से कम 60 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार रात 12 बजकर 10 मिनट पर Slum Rehabilitation Authority (एसआरए) इमारत संख्या 7 में हुई। यह इमारत कोहिनूर अस्पताल के ठीक सामने है। अधिकारी के मुताबिक, इमारत से सुरक्षित निकाले गए 60 लोगों में से 39 को दम घुटने की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग देर रात लगी। इस संबंध में जानकारी मिलने पर दमकल की चार गाड़ियों, कई बड़े टैंकर और अन्य सामान के साथ दमकलकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। अधिकारी के मुताबिक, आग 12 मंजिला इमारत के भूतल में रखे तार और कबाड़ में लगी, लेकिन धीरे-धीरे लपटें ऊपर की ओर उठने लगीं और पूरी इमारत में धुआं फैल गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मियों ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी और देर रात एक बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा, इमारत के कई तल में फंसे 40-50 निवासियों को दमकम कर्मियों ने सीढ़ियों के जरिये बाहर निकाला। इनमें से 39 लोगों ने दम घुटने की शिकायत की, जिसके बाद 35 लोगों को निगम संचालित राजावाड़ी अस्पताल में, जबकि चार अन्य को कोहिनूर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, अस्पताल में भर्ती सभी की हालत स्थिर है। Post Views: 96