ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई के कांदिवली में घर ढहने से एक मासूम बच्चे की मौत! चार लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती 27th March 2022 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई के पश्चिमी उपनगरीय इलाके के कांदिवली पश्चिम में एक इमारत ढहने से एक मासूम की मौत की दु:खद खबर है. बच्चे की मौत के साथ ही इसी घर के चार और लोग जख्मी हो गए हैं. यह इमारत एक चॉल में मौजूद थी. इस चॉल में एक घर शनिवार को अचानक ढह गया. घर के ज्यादातर लोग अंदर मौजूद थे. वे मलबे में दब गए. घर में दो छोटे बच्चे, दो महिलाएं और एक लड़का मौजूद थे. घर ढह जाने की वजह से परिवार के सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इनमें से एक बच्चे को गंभीर चोट आई थी और उसकी हालत दुर्घटना के तुरंत बाद से ही चिंताजनक बताई जा रही थी. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन इलाज के दौरान कुछ ही देर में उस बच्चे ने दम तोड़ दिया. महानगरपालिका की लापरवाही को बच्चे की मौत की वजह बताया जा रहा है. बच्चे की मौत से परिवार सदमे में है. इस बीच बाकी चार लोग भी बुरी तरह से जख्मी हैं. उन्हें भी पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, कांदिवली पश्चिम के इस्लाम कंपाउंड में ‘उत्तर भारतीय सेवा संघ’ चॉल में वन प्लस वन (ग्राऊंड फ्लोर और उससे ऊपर एक और फ्लोर) बना हुआ घर अचानक गिर गया. जहां यह घर मौजूद था, वहां जेसीबी की मदद से बारिश के गटर खोदने का काम शुरू है और जेसीबी चालक की वजह से यह दुर्घटना हुई है. इसलिए इस घटना को लेकर महानगरपालिका की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. दुर्घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस तुंरत घटनास्थल पर पहुंची. राहत का काम शुरू किया गया. कांदिवली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम और बीएमसी की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मलबों को हटाने का काम कर रही है. Post Views: 203