ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: क्या सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देती थीं रिया चक्रवर्ती? Deleted चैट से हुआ खुलासा! NCB करेगा ड्रग्स से जुड़े तथ्यों की जांच 25th August 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग एंगल की जांच करेगा। यह जांच जल्द ही शुरू होगी। NCB के डायरेक्टर, राकेश अस्थाना ने इस बात की जानकारी दी है। अस्थाना ने कहा, हम सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी जांच शुरू कर रहे हैं।बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले दिनों सुशांत मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती और उनके करीबियों से पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती की वॉट्सएप चैट से ड्रग्स से जुड़े कुछ तथ्य हाथ लगे। क्या कहा गया है वॉट्सएप चैट में?8 मार्च 2017 की चैट रिया और गौरव आर्या के बीच की है। गौरव वही शख्स हैं जिसे ड्रग डीलर बताया जा रहा है। इस चैट में लिखा है- ‘अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है।’ एक और चैट में रिया ने गौरव से पूछा, ‘तुम्हारे पास MD है?’ यहां MD का मतलब MDMA से है। MDMA यानी Methylenedioxymethamphetamine। यह एक तरह का ड्रग है जो कि काफी स्ट्रॉन्ग माना जाता है। 25 नवंबर 2019 की चैट रिया और जया शहा के बीच की है। इसमें रिया से जया कहती हैं, ‘मैंने उससे श्रुति से को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा है।’ रिया कहती हैं, ‘थैंक्यू सो मच।’ इसके जवाब में जया कहती हैं, ‘नो प्रॉब्लम ब्रो, उम्मीद है कि यह मददगार होगा।’ 25 नवंबर 2019 की ही एक और चैट में रिया चक्रवर्ती से जया कहती हैं, ‘चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। 30 से 40 मिनट में किक लगेगी।’ 17 अप्रैल 2020 की चैट सैमुअल मिरांडा और रिया के बीच है। इसमें मिरांडा कहता है, ‘हाय रिया, स्टॉक लगभग खत्म हो चुका है।’ रिया से मिरांडा पूछता है, ‘क्या हम यह शौविक के दोस्त से ले सकते हैं? लेकिन उसके पास सिर्फ hash और bud है।’ यहां hash और bud लोअर लेवल का ड्रग माना जा रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती ने सबसे पहले जिसे कॉल लगाया था वो जया शाह है। 2.27 पर सुशांत के निधन की खबर आई और 2 बजकर 31 मिनट पर रिया ने जया से बात की। ईडी ने जया शाह से आज करीब 7 घंटे तक पूछताछ की। उनका वाट्सअप चैट भी ईडी ने लिया है। क्या होता है एमडी ड्रग का असर?बता दें, एमडी ड्रग को म्याऊं म्याऊं ड्रग भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस ड्रग को लेने के बाद आदमी भीगी बिल्ली बन जाता है। वो कुछ करने लायक नहीं होता है। कौन हैं जया शाह?जया शाह एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती हैं, उन्हें कई सेलिब्रिटीज फॉलो करते हैं। जया, रिया की फ्रेंड भी हैं। कहा जा रहा है कि जया शाह ही रिया को ड्रग्स पहुंचाया करती थीं। ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद अब नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट भी सीबीआई के साथ मिलकर जांच करेंगी। अब रिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं, अभी तक बात पैसों की थी, लेकिन ये मामला ड्रग्स है तो ये केस काफी संगीन हो गया है, क्योंकि इसमें ड्रग्स का इस्तेमाल भी हुआ है। रिया के वकील का स्टेटमेंट- एक्ट्रेस ने कभी नहीं किया है ड्रग्स का सेवनरिया के वकील ने स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने कभी ड्रग्स नहीं लिया है, चाहे तो उनका ब्लड टेस्ट कर लिया जाए। हालांकि रिया चैट में खुद कहती दिख रही हैं कि वो एमडीएमए ले रही हैं। और अगर रिया के वकील की बात सही है तो रिया ये ड्रग्स किसके लिए ले रही थीं? ऐसे में ये शक और गहरा रहा है कि रिया सुशांत के लिए ड्रग्स लिया करती थीं। मुंबई पुलिस से क्या कहा था कुक नीरज ने?इससे पहले, सुशांत के कुक, नीरज सिंह ने कथित तौर पर दावा किया था कि दिवंगत अभिनेता मारिजुआना (गांजा) का सेवन करते थे। मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में, नीरज सिंह ने कथित तौर पर कहा था कि अभिनेता की मृत्यु के कुछ दिनों पहले, उन्होंने सुशांत के लिए कुछ मारिजुआना सिगरेट रोल किए थे। जब अभिनेता की मौत के बाद नीरज ने 14 जून को बॉक्स को चेक किया, तो इसे खाली पाया।नीरज ने अपने बयान में कहा, सुशांत सर हर हफ्ते घर में आनंदी, रिया और आयुष के साथ एक या दो बार पार्टी करते थे। वह उन पार्टियों के दौरान शराब और मारिजुआना का सेवन करते थे। सैमुअल जैकब सुशांत सर के लिए इसे रोल करते थे। कभी-कभी मैं भी रोल करता था। सुशांत सर के आत्महत्या करने से पहले, मैंने तीन दिनों के लिए उनके लिए मारिजुआना सिगरेट को रोल किया। इसे स्टेयरकेस के पास एक अलमारी में सिगरेट केस में रखा था। सुशांत सर की आत्महत्या के बाद, मैंने देखा कि मारिजुआना सिगरेट का डिब्बा खाली था। बता दें कि सुशांत का 14 जून 2020 को निधन हो गया था। सीबीआई और ईडी इस केस में जांच-पड़ताल कर रही है। सीबीआई ने सुशांत के घर जाकर क्राइम सीन री-क्रिएट भी किया। वहीं ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई-पापा से पूछताछ की है। सुशांत के पिता ने रिया पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। CBI ने सुशांत के कुक नीरज से दो बार पूछताछ की है। सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की है। इस बीच आज CBI ने मुंबई पुलिस के दो कर्मियों को पूछताछ के लिए समन भेजा। दोनों सुशांत मामले में जांच टीम में रहे हैं। सीबीआई की एक टीम वॉटरस्टोन रिसॉर्ट भी जांच के लिए गई थी। यहीं पर सुशांत की स्पिरिचुअल हीलिंग कराई थी। एक्टर के परिवार ने अपनी शिकायत में इस रिसॉर्ट का भी जिक्र किया था। सोमवार को सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल भी गई थी जहां सुशांत के शरीर का पोस्टमार्टम किया गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि डॉक्टरों ने मुंबई पुलिस को यह दावा किया था कि पोस्टमार्टम होने से 10-12 घंटे पहले सुशांत की मौत हो गई थी। Post Views: 217