मुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें मुंबई: गणतंत्र दिवस पर मानखुर्द में मुफ्त स्वास्थ्य परिक्षण शिविर 24th January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: गणतंत्र दिवस पर मानखुर्द में मुफ्त स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।यह शिविर वायएमएस वेल्फेअर फाउंडेशन व डॉक्टर्स फॉर इंडिया के सौन्जय से महाराष्ट्र नगर, शिवशाही पुनर्वसन प्रकल्प ईमारत क्र. 17 के दवाखाने में रखा गया है। इस स्वास्थ्य शिविर में इजीसी, मधुमेह, ह्रदय, हड्डी, कान नाक गला, चर्मरोग, दांत, ओरल कैंसर जाँच, छोटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का जाँच किय जायेगा, जाँच के बाद जरूरतमंद मरीजों को जेनेरिक दवाईयां मुफ्त में दी जाएगी। सभी तरह के ऑपरेशन व् पूरा इलाज महात्मा फुले आरोग्य योजना के अंतर्गत डॉ. डी वाय पाटील अस्पताल में मुफ्त में किया जायेगा। इसके पहले भी संस्था ने मुफ्त स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया था जिसमे हजारों मरीजों ने फायदा उठाया है। संस्था के ट्रस्टी तथा आरटीआय कार्यकर्ता शकील अहमद शेख के अनुसार, इस शिविर में तक़रीबन एक हजार लोगों के आने की संभवना है। स्वास्थ्य शिविर के बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नं. 9324646463 संपर्क किया जा सकता है। Post Views: 200