महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

CM उद्धव ठाकरे ने शरद पवार के घर जाकर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) मुखिया शरद पवार के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। ठाकरे नीत महाविकास आघाडी (एमवीए) सरकार बनवाने में अहम निभाने वाले पवार गुरुवार को 79 साल के हो गए।
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच विभागों के बंटवारे के बाद दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात हुई। एमवीए में ये तीनों पार्टियां शामिल हैं। ठाकरे के कार्यालय ने बाद में ट्वीट कर बताया कि ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मी और विधायक पुत्र आदित्य के साथ पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके साथ तस्वीर भी साझा की। इस मौके पर एनसीपी नेता अजित पवार और सुप्रिया सुले भी मौजूद रहे। ठाकरे ने पवार को महाविकास विकास आघाडी (एमवीए) का ‘मार्गदर्शक’ बताया।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजनीति में भारी उठापटक के बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने पिछले महीने राज्य में सरकार गठन के लिए एमवीए गठबंधन बनाया था।