मुंबई: ….जब मुलुंड इलाके के LBS रोड पर आग का गोला बनी कार

मुंबई, देर रात सड़क पर चलते हुए एक कार आग का गोला बन गई। हालांकि सही समय पर इसमें सवार चारों लोग बाहर निकल आए और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। फायर ब्रिगेडकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू का प्रयास जरुर किया, लेकिन तब तक यह पूरी तरह से जल चुकी थी।
घटना मुलुंड इलाके के एलबीएस रोड पर सोमवार रात नौ बजे की है। इस कार में सवार सभी चारों सदस्य एक ही परिवार के थे और बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे। आग कैसे लगी इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।