ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य मुंबई: ‘फ्लिपकार्ट’ को चूना लगाने वाला कर्मचारी गिरफ्तार 27th February 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: भारत की मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी ‘फ्लिपकार्ट’ को चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने कंपनी के ही एक कर्मचारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नवी मुंबई की कोपरखैरणे पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी फर्जी ग्राहकों के नाम पर मोबाइल, घड़ी, कैमरा जैसे सामान मंगाते थे। मुख्य आरोपी ग्राहक का पता न मिलने पर आरोपी डिलीवरी बाय से खुद सामान ले लेता था। बाद में सामान निकालकर डिब्बे में साबुन की टिकिया रखकर उसे पैककर कंपनी को वापस लौटा देता था।आरोपियों से करीब सवा आठ लाख रुपए का सामान बरामद किया गया है। जिसे उन्होंने इसी तरह से हासिल किया था। मामले का मुख्य आरोपी वाजिद मोमीन है। 24 वर्षीय मोमीन फ्लिपकार्ट कंपनी में ही ऑफलोड टीम लीडर के तौर पर काम करता था। सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप तिदार के मुताबिक, आरोपी को गुप्त सूचना के बाद घणसोली इलाके से पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसने पर से आईफोन 11 मिला। पुलिस ने उससे बिल के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।आरोपी ने बताया कि वह संघपाल मोरे और जयंत उगले नाम के अपने दो साथियों के साथ मिलकर ठगी की इस वारदात को अंजाम दे रहा था। आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 आईफोन के साथ सैमसंग के 5, रियलमी के 3, वीवो के 3, टेक्नो और ओप्पो कंपनी के 1-1 फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा एप्पल और लेनोवो के आईपैड के साथ 8 मंहगी घड़ियां, दो कैमरे और ट्रैवेलिंग बैग भी जब्त किया है। Post Views: 174