ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: मनपाकर्मी पर हमले के आरोप में मनसे नेता संदीप देशपांडे और 3 अन्य गिरफ्तार 2nd November 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क इलाके में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी पर कथित रूप से हमला करने को लेकर शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दादर में जब बीएमसी के कर्मियों ने दिवाली के मौके पर लोगों को बधाई देने वाले मनसे के पोस्टर, कंदील एवं होर्डिंग हटाए तब यह घटना हुई। उन्होंने कहा, जब ये होर्डिंग हटाई जा रही थीं, तब देशपांडे की जी उत्तरी वार्ड के अधिकारियों से काफी बहस हो गई और उनके कुछ समर्थकों ने बीएमसीकर्मी पर हमला कर दिया। बीएमसी के एक अधिकारी की शिकायत पर हमने देशपांडे और अन्य को भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (सरकारी कर्मचारी के काम में खलल डालना और उस पर हमला करना) के तहत आरोपी बनाया है।पुलिस उपायुक्त (जोन पंचम) नियति ठाकुर ने बताया कि देशपांडे और तीन अन्य को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। Post Views: 227