ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य मुंबई में आलू, प्याज के बोरी में हो रही ड्रग्स की सप्लाई, 106 किलो गांजा जब्त! 6th January 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this सांकेतिक तस्वीर मुंबई: ड्रग्स माफियाओं ने मुंबई में ड्रग्स की सप्लाई के लिए अलग-अलग मोडस ऑपरेंडी अपनाई है। अब पता चला है कि ये लोग आलू, प्याज के बोरों के जरिए भी शहर में ड्रग्स लाते हैं। डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि उनकी टीम ने तीन आरोपियों इशरत सिद्दीकी, अफरोज सिद्दीकी और आनंद तरडे के पास से 106 किलो गांजा जब्त किया है। इसकी बाजार में कीमत करीब 21 लाख रुपये है।पुलिस ने वह टेम्पो भी अपने कब्जे में लिया है, जिसमें यह गांजा मिला था। टेम्पो धुले से आया था। उसमें आलू व प्याज के कई दर्जन बोरे रखे हुए गए थे। उन बोरों के बीच इस ड्रग को इस तरह छिपाया गया था कि किसी को शक न हो, लेकिन बांद्रा ऐंटीनार्कोटिक्स सेल के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल वाढवणे को किसी ने इस टेम्पो के विक्रोली में होने की टिप दे दी। इसी के बाद जब आलू, प्याज के बोरे उतरवाए गए, तो यह ड्रग्स मिली।जांच में पता चला कि ड्रग माफियाओं द्वारा ओडिशा और असम से ड्रग्स की सप्लाई धुले तक होती है। वहां से फिर इसकी मुंबई में तस्करी होती है। जांच अधिकारी इस ऐंगल से भी केस की जांच कर रहे हैं कि कहीं नक्सली तो इस ड्रग्स तस्करी के पीछे शामिल नहीं हैं। Post Views: 207