ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई में छत से घर में गिरा हिरण, बचाया गया 10th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई के पवई इलाके के एक घर में रहने वालों लोगों को अपनी आंखों पर उस समय यकीन नहीं हुआ जब एस्बेस्टस से बनी छत तोड़कर हिरण घर के अंदर गिर गया।वन अधिकारियों ने रविवार को बताया कि संभवत: तेंदुआ हिरण का पीछा कर रहा था और इस दौरान वह हनुमान टेकडी इलाके में घर की छत पर चढ़ा और वहां से अंदर गिरा।अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात करीब डेढ़ बजे उन्हें फोन आया कि पवई इलाके की झोपड़पट्टी में छत के रास्ते हिरण दाखिल हो गई है। उन्होंने बताया कि छोटी सी पहाड़ी पर कई घर हैं और हिरण के छत पर चढ़ने की वजह से एस्बेस्टस (सीमेंट की चादर) वह टूट गई और वह घर के अंदर गिर गया।वायरल वीडियो में दिखा रहा है कि हिरण गैस स्टोव, स्टील की अलमारी और खाली बिस्तर के बीच बैठी है जबकि टेलीविजन ऑन है।शहरी क्षेत्र में वन्य जीवों को बचाने का कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन के सदस्य ने बताया कि छत टूटने और हिरण के गिरने से हुई तेज आवाज की वजह से स्थानीय लोग चौंक गए।वन्य क्षेत्राधिकारी संतोष कांक ने बताया कि एस्बेस्टस की छत टूटने से हिरण गिरा उस समय कोई जानवर उसका पीछा कर रहा था। उन्होंने बताया कि हिरण को संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान ले जाया गया है जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।कांक ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है जब हिरण छत से गिरा तब घर के पांच सदस्य सो रहे थे। Post Views: 177