ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें मुंबई में शुरू हुआ ‘ड्राइव इन’ वैक्सीनेशन सेंटर! अब कार में बैठे-बैठे लगवा सकते हैं टीका… 4th May 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: दादर स्थित कोहिनूर स्क्वेअर टॉवर सोसाइटी की पार्किंग में देश का पहला ‘ड्राइव इन’ कोरोना वैक्सीन केंद्र शुरू हुआ है। इस केंद्र की शुरुआत बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (BMC) की ओर से की गई है। इस टीकाकरण केंद्र पर लोगों को सिर्फ अपनी गाड़ी से आना है और उन्हें कार में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगा दी जाएगी। जिनके पास कार या गाड़ी नहीं है उनके लिए शिवसेना की ओर से गाड़ी मुहैया करवाई जाएगी। यह गाड़ी टीका लगवाने वाले को घर तक छोड़कर आएगी। बीएमसी की ओर से यह नया प्रयास संक्रमण को रोकने के लिए किया गया है। पहले पूरी मुंबई में और फिर पूरे राज्य में किया जाएगा यह प्रयोगसांसद राहुल शेवाले ने बताया कि अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आने वाले दिनों में पहले मुंबई की सभी पार्किंग में और फिर पूरे राज्य में इस तरह का ‘ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर’ बनाया जाएगा। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए फायदेमंदजी/नॉर्थ वार्ड के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर ने बताया कि हमारे 7 बूथों पर प्रतिदिन 5,000 लोगों को टीका लगाने की क्षमता है। इनमें से दो बूथ ड्राइव-इन के लिए रखे गए हैं। इसमें से आज पहला बूथ शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्किंग बूथ में 60 से 70 वाहनों के लिए पर्याप्त जगह है। यहां एक रजिस्ट्रेशन स्टॉल भी जल्द लगाया जाएगा। यह बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए फायदेमंद होगी। मुंबई में 8 लाख 64 हजार लोगों का हुआ टीकाकरणफिलहाल मुंबई और महाराष्ट्र के वैक्सीनेशन सेंटर्स वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहे हैं। लोगों को टीकाकरण केंद्रों खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। मुंबई में अब तक 18 से 44 के 2394 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है, जबकि 45 + के 8 लाख 62 हजार लोग टीका लगवा चुके हैं। 9 करोड़ लोगों में से महज 1.63 करोड़ को लगा टीकाराज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में 9 करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या 18 साल से ऊपर की है और टीकाकरण के लिए एलिजिबल है। जिसमें से सिर्फ 1.63 करोड़ लोगों का ही टीकाकरण हो पाया है। इसके पीछे टीके की कमी सबसे बड़ी वजह है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि 45+ लोगों के लिए 15 मई तक 23.27 लाख वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। अगर हमने वैक्सीनेशन की गति तेज नहीं की तो जब लोग नौकरी या अन्य कामों के लिए बाहर निकलेंगे तो इससे कोविड-19 की तीसरी लहर आ सकती है। इस मौके पर सांसद राहुल शेवाले, विधायक सदा सरवणकर, सभागृह नेता विशाखा राऊत, नगरसेविका प्रिती पाटणकर, जी/नॉर्थ वार्ड के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे Post Views: 171