दिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य मुंबई: शिवसेना ने ऐसे लोगों से गठबंधन किया जिनके झंडे में ‘चांद- सितारे’ हैं: शेलार 4th February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी शिवसेना ने उन लोगों के साथ गठजोड़ किया है जिनके झंडों में ‘चांद और सितारे’ हैं। बता दें कि आधा चांद और पांच सितारे इस्लाम के प्रतीक हैं। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के सोमवार के संस्करण में छपे ठाकरे के इंटरव्यू पर शेलार कॉमेंट कर रहे थे।इंटरव्यू में ठाकरे ने दावा किया कि वह बीजेपी से चांद-तारे नहीं मांग रहे थे बल्कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल के बराबर बंटवारे के ‘वादे’ को पूरा करने के लिए कह रहे थे। ठाकरे ने सामना में कहा, जो वादे किए जाते हैं उन्हें पूरा किया जाना चाहिए। वादा तोड़ने पर उदासी और गुस्सा होता है और फिर मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। मुझे नहीं पता कि बीजेपी निराशा से उबरी है या नहीं। मैंने कौन सी बड़ी चीज मांगी थी…चांद या तारे? मैंने उन्हें लोकसभा चुनावों से पहले बनी सहमति के बारे में याद दिलाया।पलटवार करते हुए शेलार ने कहा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने चांद मांगा था या नहीं लेकिन लगता है कि वे (शिवसेना) उन लोगों के साथ बैठे हैं जिनके झंडे पर चांद सितारे हैं। आशीष शेलार ने यह भी कहा कि शिवसेना में काफी संख्या में ऐसे विधायक हैं जो दूसरे दलों से आए हैं। Post Views: 242