ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

कल्याण: पश्चिम बंगाल से एक करोड़ 30 लाख का डायमंड लेकर फरार हुए आरोपी को जीआरपी पुलिस ने धरदबोचा

कल्याण: पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले से करोड़ों रुपए का डायमंड और आभूषण की चोरी कर फरार हुए आरोपी को कल्याण जीआरपी ने गिरफ्तार कर बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया। चोरी की यह घटना पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के कुल्टी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत की है। जहां से इमरान तेज उद्दीन अंसारी नामक चोर एक व्यापारी के यहां से 1 करोड़ 30 लाख रुपए कीमत के डायमंड, सोने-चांदी के आभूषण और कीमती मोबाइल फोन लेकर फरार हुआ था। वर्धमान जिले की कुल्टी पुलिस इमरान अंसारी नामक चोर के पीछे लगी थी। इसी दौरान कुल्टी पुलिस स्टेशन के एएसआई दीपेंद्र मुखर्जी को सूचना मिली कि आरोपी इमरान अंसारी मुंबई के लिए रवाना हुआ है। मुखर्जी ने फौरन इसकी सूचना कल्याण लोहमार्ग पुलिस को दी।
कल्याण जीआरपी पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्चना दुसाने की अगुवाई में फौरन अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक देशमुख की टीम को रवाना किया गया। अपराध शाखा की टीम ने कल्याण स्टेशन पर घेराबंदी कर गाड़ी नंबर 12361 की तलाशी ली। आरोपी इमरान अंसारी ट्रेंन से उतरकर पदाचारी पुल पर चढ़ ही रहा था कि एपीआई देशमुख की टीम ने उसे धरदबोचा।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्चना दुसाने ने बताया कि आरोपी झारखंड के दुमका जिले का रहने वाला है और पश्चिम बंगाल में वर्धमान जिले के कुल्टी पुलिस स्टेशन क्षेत्र से 1 करोड़ 30 लाख रुपए मूल्य का डायमंड, सोने-चांदी के आभूषण आदि लेकर फरार हुआ था। फिलहाल, ट्रांजिट रिमांड के जरिए आरोपी इमरान अंसारी को बंगाल पुलिस के हवाले सौंप दिया गया है।