ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहर मुंबई: सस्ते में सोने के बिस्किट दिलाने के बहाने २.५० लाख की ठगी, २ गिरफ्तार 14th November 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this सांकेतिक तस्वीर मुंबई: बोरीवली- दहिसर में एक व्यक्ति ने सोने के व्यापारी को बहुत ही फिल्मी तरह से लूटने का साजिश रचा और लूट में कामयाब भी हो गया। पर कहते है न की कानून के हाथ बड़े लंबे होते है बस उसी तरह यह मामला भी दहिसर क्राइम ब्रांच यूनिट १२ के अधिकारियों ने सुलझा लिया। क्या था पूरा मामला?एक व्यक्ति ने व्यापारी को सोने के सस्ते बिस्किट दिलाने के बहाने बोरीवली सुकरवाडी एसटीडिपो बुलाया वहाँ से उसे दहिसर के शांतिवन के एक होटल में ले गया और उसे कुछ १० सोने की बिस्किट दिखा कर २.५० लाख रुपये की ठगी की गई।पैसे लेने वाले व्यक्ति ने अपनी गाड़ी लेने के बहाने वहाँ से भाग निकला और दूसरे आरोपी को वहाँ नकली पुलिस बनकर आये लोग उसे पकड़कर ले गए। इस बात को जब व्यापारी ने दिमाग पर जोर देकर सोचा तो उसे लगा मेरे साथ धोखा हुआ है मुझे ठगा गया फिर व्यपारी ने तुरंत दहिसर पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज कराई उसके बाद दहिसर क्राइम ब्रांच यूनिट १२ के अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इरफान मालिक, दीपक भीमराव शिंदे और नकली पुलिस बने व्यक्ति की तलाश जारी है। Post Views: 197