उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य मुंबई: CM ठाकरे की अयोध्या यात्रा, BJP ने की आलोचना, अब शिवसेना का कटाक्ष, बीजेपी के ‘बुरे इरादे’ 10th March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर बीजेपी की आलोचनाओं को शिवसेना ने ‘असली ढोंग’ करार देते हुए सोमवार को कटाक्ष किया था। शिवसेना ने कहा कि ठाकरे की आलोचना करना उनके पूर्व राजनीतिक सहयोगी के ‘बुरे इरादे’ को उजागर करता है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में कहा गया कि महाराष्ट्र में विपक्ष इस बात से चकित है कि राज्य में विपरीत विचारधारा वाली कांग्रेस से हाथ मिलाने के बावजूद शिवसेना ने खुद को ‘हिंदुत्व’ से दूर नहीं किया है। उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर शनिवार को अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन किए थे।शिवसेना ने कहा, अयोध्या यात्रा को लेकर पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री ठाकरे को ढोंगी कहने वाली बीजेपी असल में खुद असली ढोंगी है। अयोध्या में ठाकरे की राम मंदिर यात्रा से खुश होने के बजाय बीजेपी नेता इसे पचा नहीं पा रहे हैं। संपादकीय में कहा गया कि जिस तरह बीजेपी नेता ठाकरे की आलोचना कर रहे हैं, इससे उनके ‘बुरे इरादे’ को उजागर हो रहे हैं और कांग्रेस से हाथ मिलाने के बावजूद खुद को ‘हिंदुत्व’ से दूर नहीं करने के कारण ही विपक्ष घबराया हुआ है। ठाकरे नीत शिवसेना ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के साथी अलग विचारधारा के हो सकते हैं लेकिन मानवता के तौर पर सभी के साथ एक समान व्यवहार और सेवा करने को लेकर हम भी भगवान राम के कदमों पर चल रहे हैं। इसमें कहा गया, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर महाराष्ट्र में विपक्ष दिल्ली हिंसा जैसे हालात की उम्मीद कर रहा था लेकिन ठाकरे ने हालात को गंभीरता से संभाला और कोई छोटी सी भी घटना नहीं हुई। मुखपत्र में कहा गया कि भगवान राम पर किसी भी व्यक्ति अथवा दल का एकाधिकार नहीं है। साथ ही शिवसेना ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकात पाटिल के उस बयान की भी निंदा की, जिसमें पाटिल ने कहा था कि अगर किसी का हृदय खुला है तो उसमें ही भगवान राम मिल सकते हैं। Post Views: 234