उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत! योगी सरकार ने किया 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान 16th September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को अकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई।मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 6 जिलों के लोग बिजली की चपेट में आए हैं। बिजली गिरने की घटनाओं में गाजीपुर में चार, कौशांबी में तीन, चित्रकूट और कुशीनगर में दो-दो, चंदौली और जौनपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के लिए चार-चार लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।सीएम योगी ने संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि, आकाशीय बिजली से प्रभावित हुए प्रत्येक परिवार को 4-4 लाख रुपये की सहायता दी जाए और सरकारी योजनाओं के जरिए उनकी हर संभव मदद की जाए। आज यूपी के पूर्वी इलाकों में बारिश होने की संभावनामौसम विभाग ने मंगलवार को बताया, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ बिजली चमकने और बादल गरजने की भी घटनाएं हुईं। बुधवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बारिश नहीं होने और पूर्वी इलाकों में बारिश होने का अनुमान भी जाहिर किया है। आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीन बच्चेइससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के चिलिमल गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन बच्चों की मौत हो गई थी। यह घटना रविवार शाम को हुई थी जब बच्चे अपनी बकरियों को चराने के लिए ले गए थे। घर लौटते वक्त बिजली की चपेट में आ गए थे। Post Views: 167