उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, बस और कंटेनर की टक्कर में चार की मौत, 42 गंभीर रूप से घायल 23rd October 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सैफई में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देर रात बस-डंपर की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में 42 से अधिक यात्री घायल हो गए। यह बस यूपी के गोरखपुर से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। घायलों को सैफई के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इटावा के सैफई के चैनल नंबर 103 के पास तेज रफ्तार डबल डेकर बस आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसे में चार यात्रियों ने मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 42 यात्री जख्मी हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसा रात करीब दो बजे के आसपास हुआ है। प्राइवेट बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। जैसे ही बस चैनल नंबर 103 और 104 के बीच पहुंची तभी अचानक वहां बालू से भरे डंपर का टायर फट गया। जिसके कारण प्राइवेट स्लीपर बस पीछे से सीधे डंपर में टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही सैफई इंस्पेक्टर रमेश सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद डीएम और एसएसपी पुलिस बल के साथ पहुंचे। वहीं, 42 जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है। हादसा इतना भीषण था कि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन क्रेनों की मदद से बस में फंसे घायलों को निकाला गया। बताया जा रहा है कि बस में कुल 60 लोग सवार थे। एमजे ट्रैवलर्स की बस पूरी तरह से ठसाठस भरी हुई थी। हादसे के वक्त सभी यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। हादसे में इनकी हुई मौत दिवाली से एक दिन पहले हुए इस भीषण सड़क हादसे में आशी उर्फ श्रेया (7) निवासी आगरा, हामिद अली (35) पुत्र अयूब निवासी भूरकेश्वर, झुंझुनूं राजस्थान, सुमेर सिंह गुर्जर (52) पुत्र छेथमल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कॉलोनी कलवार रोड जयपुर और सोनू कुमार चतुर्वेदी (32) पुत्र श्रीलाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी तहसील करौली जिला करौली, राजस्थान की मौत हो गई। CM योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुःख व्यक्त किया यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में हुई जनहानि पर दुःख व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने डीएम और पुलिस के उच्च अधिकारियों को दुर्घटना स्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायल यात्रियों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने का कामना की है। Post Views: 207