उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य यूपी में ठंड का कहर, 20 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल 18th December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: अचानक बढ़ी ठंड और शीतलहर को देखते हुए यूपी सरकार ने आगामी 20 दिसंबर तक सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। इससे पहले जिला स्तर पर भी प्रदेश के कई जिलों में जिलाधिकारी ने स्कूलों को बंद 20-21 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया था।राज्य सरकार के इस फैसले से ठंड से परेशान सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी। लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, बरेली गाजियाबाद समेत कई शहरों के जिलाधिकारियों ने पहले ही बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के सभी स्कूलों को 20-21 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया था।बता दें कि उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में यूपी में ठंडी हवाएं और तेज हो जाएंगी। समूचे उत्तर भारत में शीतलहर ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। तेज और ठंडी हवाओं के साथ-साथ बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट आई है जिससे मौसम का मिजाज बिलकुल बिगड़ गया है। घने कोहरे के चलते उत्तर भारत की कई ट्रेने काफी प्रभावित हैं। Post Views: 247