उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: 5वें चरण की 61 सीटों पर वोटिंग जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर पांचवे चरण के लिए मतदान हो रहा है… मतदाता सुबह से ही वोटिंग करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे है। कई मतदान केंद्रों पर मतदाता लाइन्स से बचने की खातिर सुबह से ही पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक होगा। जिसमें 692 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इस फेज में मतदान के लिए कुल 25995 पोलिंग बूथ हैं और 14030 मतदान केन्द्र हैं।
 
इन सीटों पर मतदान
सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली, तिलोई, सलोन (सुरक्षित), जगदीशपुर (सुरक्षित), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सुरक्षित), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सुरक्षित), कुंडा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सुरक्षित), चायल, फाफामऊ, सोरांव (सुरक्षित), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सुरक्षित), कोरांव (सुरक्षित), कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (सुरक्षित), दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ (सुरक्षित), मिल्कीपुर (सुरक्षित), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सुरक्षित), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सुरक्षित) व गौरा विधानसभा सीट शामिल है।
करीब 2.24 करोड़ मतदाता पाँचवे चरण के प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करें गे और अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे। वोटर्स में 1.20 करोड़ पुरुष और करीब 1.05 लाख महिलाएं शामिल हैं। थर्ड जेंडर वोटरों कि संख्या भी 1727 है।
आज के सियासी संग्राम में मर्यादा पुर्षोत्तम श्री राम की जन्म और कर्म भूमि अयोध्या, प्रयागराज और चित्रकूट जैसी धार्मिक नगरी में सियासी लड़ाई है।
 
UP: कुंडा में फर्जी वोटों की खबर के बीच सपा प्रत्याशी के काफिले पर हमला
कुंडा विधानसभा के कई बूथों पर समाजवादी पार्टी ने राजा भैया की पार्टी ‘जनसत्ता दल’ पर फर्जी वोटिंग करने का लगाया आरोप है।