दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य राज्यसभा में सीट बदले जाने पर भड़के राउत, कहा- अभी NDA से अलग होने का कोई ऐलान नहीं हुआ 20th November 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में एनआरसी, वायु प्रदूषण और महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन जैसे मुद्दों पर चर्चा हो रही है। इस बीच राज्यसभा में सीट बदले पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने नाराजगी जताई है। संजय राउत ने इस मसले पर राज्यसभा चेयरमैन एम वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर कहा कि ये फैसला जानबूझकर शिवसेना की भावनाओं को चोट पहुंचाने और हमारी आवाज दबाने के लिए लिया गया है।संजय राउत ने पत्र में आगे लिखा- मैं अनुचित तौर पर उठाए गए इस कदम के कारण को भी समझ नहीं पा रहा हूं। क्योंकि एनडीए से अलग होने को लेकर अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। इस फैसले ने सदन की गरिमा को प्रभावित किया है। मैं अनुरोध करता हूं कि हमें पहली, दूसरी या तीसरी पंक्ति की सीट दी जाए और सदन की गरिमा भी कायम रखी जाए। गौरतलब है कि राज्यसभा में सदस्यों के सिटिंग अरेंजमेंट सभापति की मर्जी के मुताबिक होता है। इस संबंध में नियम राज्यसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध है। Post Views: 208