चुनावी हलचलमहाराष्ट्रराजनीति राज्य की 264 ग्राम पंचायतों के चुनावों की तारीख घोषित 3rd February 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई , राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को राज्य की 264 ग्राम पंचायतों के चुनावों की तारीखें घोषित कर दी गई है। सोमवार 4 फरवरी से नामांकन स्वीकार किए जाएंगे और मतदान 24 फरवरी को होंगे। मतों की गणना 25 फरवरी को होगी। राज्य में जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2019 को खत्म हो रहा है। उन महानगरपालिकों के साथ-साथ हाल में नए बनाए गए ग्राम पंचायतें में चुनावों की तारीख घोषित कर दिया गया है। जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव की घोषणा की गई हैं वहां आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयोग ने ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की पूरी प्रक्रिया कंप्यूटर प्रणाली से करने का आदेश दिया है। रायगड जिले की 90 ग्राम पंचायतें, रत्नागिरी की 40, सिंधुदुर्ग की एक, धुले की 17, अहमदनगर की 36, नंदुरबार की 3, पुणे की 2, सोलापुर की 5, सातारा की 40, कोल्हापुर की 5 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे हैं। इसी तरह औरंगाबाद विभाग के अंतर्गत आने वाली उस्मानाबाद जिले की 2 ग्राम पंचायतें, अमरावती जिले व विभाग की दो ग्राम पंचायतें, नागपुर विभाग के अंतर्गत आनेवाली गडचिरोली जिले की एक ग्राम पंचायत का चुनावी कार्यक्रम घोषित किया गया है। चुनाव कार्यक्रम : – 4 फरवरी से नामांकन भरे जा सकेंगे – 9 फरवरी नामांकन भरने की आखिरी तारीख – 11 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच-पड़ताल – 13 फरवरी को दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे – 13 फरवरी को चुनाव चिन्ह वितरण और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी – 24 फरवरी की सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान – गडचिरोली जिले की ग्राम पंचायत के लिए मतदान सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा – 25 फरवरी का मतगणना – 27 फरवरी को चुनावी नतीजे की अधिसूचना जिलाधिकारी कार्यालय जारी करेगा Post Views: 191