उत्तर प्रदेशदिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य राज ठाकरे ने पीएम मोदी से पूछा- यूपी, बिहार में अनुच्छेद 370 नहीं होने के बावजूद रोजगार क्यों नहीं? 10th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, शुक्रवार को प्रभादेवी के रविंद्र नाट्य मंदिर में आयोजित पदाधिकारी मेलावा को सम्बोधित करते हुए ‘महाराष्ट्र नव निर्माण सेना’ (मनसे) के मुखिया राज ठाकरे ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में नौकरियां आएंगी। लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार में अनुच्छेद 370 नहीं है फिर वहां रोजगार क्यों नहीं है? महाराष्ट्र में भी सेना लगा विदर्भ को अलग कर सकते हैं मोदीराज ठाकरे ने आग कहा कि जैसे सेना तैनात कर प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर का बंटवारा कर दिया वैसा ही कल विदर्भ या किसी और जगह भी हो सकता है। ठाकरे ने कहा, आज जो कश्मीर में हुआ कल वह विदर्भ में और परसों मुंबई में हो सकता है। सबकी आवाज बंद की जा सकती है। यह सब क्यों हो रहा है क्योंकि वह बहुमत में हैं। सरकार के खिलाफ लोग लिखना चाहते हैं। बोलना चाहते हैं पर डरते हैं। खबरें छपती नहीं है।ठाकरे ने आशंका जताते हुए कहा कि कल न्यायालय से न्याय मिलेगा, कह नहीं सकते। चुनाव आयोग सही काम कर रहा है। कह नहीं सकते। एकाध चैनल या अखबार सरकार के खिलाफ लिख सकते हैं तो उन पर दबाव डाला जा रहा है। ठाकरे ने कहा कि आज बीजेपी के जो फॉलोवर हैं उनसे मेरा कहना है कि जब उनकी तरफ बेलन घूमेगा तब सब भूल जाएंगे कि ब्राम्हण है, दलित है कि माली है। प्रधानमंत्री ने जम्मू में रोजगार देने की बात कही हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में केंद्रीय और राज्य के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे स्थानीय नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। केंद्र की पब्लिक सेक्टर यूनिट्स और प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को भी रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। बीजेपी बहुमत में है इसलिए कुछ भी कर रही हैराज ठाकरे ने कहा कि आतंकवाद विरोधी कानून (UAPA) में सुधार किया है कि एक भी व्यक्ति पर शक हुआ तो उसे आतंकवादी घोषित कर दिया जाएगा और जिनको यह अधिकार मिला है वो किसी को भी जेल में डाल देंगे। राज ठाकरे ने कहा कि यह सब क्यों हो रहा है, क्योंकि वो (बीजेपी) बहुमत में हैं। बाढ़ के मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशानावहीं महाराष्ट्र में आई बाढ़ को लेकर भी राज ठाकरे ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोल्हापुर और सांगली में बाढ़ आई हुई है और मुख्यमंत्री हालात का जायजा लेने के लिए हेलिकॉप्टर से घूम रहे हैं, उनका हेलिकॉप्टर नीचे नहीं उतर रहा है। वहीं राज्य के मंत्री गिरीश महाजन बाढ़ के बीच सेल्फी लेते घूम रहे हैं। Post Views: 216