उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान, जानें कब – कहां होगा मतदान.. 10th March 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली, निर्वाचन आयोग ने रविवार को शाम सवा पांच बजे लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा। पहले चरण में 91 सीटों के लिए मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में 97 सीटों के लिए चुनाव होगा। पूरा चुनाव 7 चरणों में होगा। लोकसभा चुनाव 2019 : सात चरणों में होगा मतदान : पहला चरण 11 अप्रैल दूसरा चरण 18 अप्रैल तीसरा चरण 23 अप्रैल चौथा चरण : 29 अप्रैल पाचवां चरण : 6 मई छठवां चरण : 12 मई सातवां चरण : 19 मई लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम 23 को जारी किए जाएंगे। तीसरे चरण में 115 सीटों, चौथे चरण में 71 सीटें, पांचवें चरण में 51 सीटों छठे चरण में 59 सीटों और सातवें चरण में 59 सीटों के लिए मतदान होगा। निर्वाचन आयोग की प्रेस कन्फ्रेंस की मुख्य बातें : 99.3 प्रतिशत लोगों के पास आईकार्ड ।10 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे । पिछली बार 09 लाख पोलिंग स्टेशन थे। सभी पोलिंग बूथ पर वीवीपैट का इस्तेमाल होगा ईवीएम पर उम्मीदवारों की फोटो भी होगी। आज (रविवार) से आचार संहिता लागू : आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी : चुनाव प्रचार में रात 10 बजे से सुबह 06 बजे तक लाउडस्पीकर के प्रयोग पर रोक वोटर स्लिप वोटिंग की तारीख से पांच दिन पहले मिलेगी । निष्पक्ष चुनाव के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं। आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत के लिए एप बनाया गया है। 100 मिनट में शिकायत पर जवाब देंगे संबंधित अधिकारी ।ईवीएम मूवमेंट की जीपीएस टैकिंग होगी। Post Views: 188