उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य वाराणसी: गंगा में टिकटॉक बनाते वक्त 5 लड़कों की डूबकर मौत! 29th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में गंगा किनारे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 5 दोस्तों की गंगा में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई. मरने वाले सभी लड़के 15 से 18 साल के उम्र के थे. बताया जा रहा है कि टिक-टॉक पर वीडियो बनाते वक्त यह घटना हुई है.पुलिस अभी तक की जांच में इस बात से इनकार कर रही है कि बच्चों की मौत टिक टॉक वीडियो बनाते समय हुई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की जांच में भी जुट गई है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाना क्षेत्र के गंगा किनारे सिपहिया घाट से लेकर नजदीक में ही स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल तक चीख-पुकार गूंज गई जब घाट किनारे नहाते वक्त 5 लड़के डूबने से मौत के मुंह में समा गए. मरने वाले सभी लड़के रामनगर क्षेत्र के 2 इलाकों वारी गढही और सिवान के थे और सभी स्कूल जाने वाले छात्र बताए जा रहे हैं. मरने वाले लड़कों में फरदीन (18), रेहान खान उर्फ लकी (15), तौसीफ (17), रिजवान (16) और शैफ (16) हैं.इस दर्दनाक घटना के पीछे चौंका देने वाला कारण यह निकल कर सामने आ रहा है कि सभी पांचों लड़के गहरे दोस्त थे और गंगा में नहाते वक्त वे टिक-टॉक वीडियो बना रहे थे. इस बारे में और जानकारी देते हुए रामनगर नगरपालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि सभी लड़के घर से नाश्ता कर, तैयार होकर निकले थे. घर वालों को पता ही नहीं था कि वे लोग गंगा नहाने गए हैं.हादसे के बारे में सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है और जांच में पता चलते ही अवगत कराया जाएगा.पुलिस अधिकारी से जब यह पूछा गया कि लॉकडाउन में गंगा में स्नान करना क्या प्रतिबंधित नहीं है? तो उनका जवाब था कि इस समय पूर्ण लॉकडाउन नहीं है और लोगों को गंगा की ओर जाने में कोई रोक नहीं है.मरने वालों में से एक के भाई मेहताब ने बताया कि टिक-टॉक की बात सही नहीं है. इन सभी के पास मोबाइल तक नहीं है. सभी गंगा नहाने गए थे और पांचों डूबकर मर गए. वहीं कोतवाली सर्किल के सर्किल इंचार्ज प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि सबसे छोटा लड़का नहाते वक्त डूबने लगा, जिसको बचाने में और भी लड़के गंगा में जाते गए और सभी डूबने लगे. पांचों के शवों को गोताखोरों और पुलिस बल की मदद से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. Post Views: 176