ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

मुंबई…जब एक रुपए का सिक्का निगल गया 7 साल का बच्चा, 5 घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स ने बचाई जान!

मुंबई: मुंबई में एक सात साल के बच्चे ने खेलते हुए गलती से एक रुपए का सिक्का निगल लिया। परिजन उसे लेकर पास के राजीव गांधी मेडिकल अस्पताल पहुंचे, लेकिन एंडोस्कोपी की सुविधा नहीं होने की वजह से उसे केईएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। केईएम एक कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व हॉस्पिटल घोषित है।

कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे डॉक्टर्स ने किया ऑपरेशन
प्रेम वानखेड़े (7) ने खेलते समय एक रुपये का सिक्का निगल लिया था। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाजे में लगे डॉक्टर्स ने इस केस की गंभीरता को देखते हुए बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया था और तकरीबन पांच घंटे के एक ऑपरेशन में उसके गले से सिक्के को सही सलामत बाहर निकाल लिया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।

बच्चे का करवाया गया कोरोना टेस्ट
फिलहाल बच्चे का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया है और अगर वह पॉजिटिव आता है तो सभी डॉक्टर्स को क्वारैंटाइन होना पड़ सकता है।