ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

Mahada Lottery 2023: 11 सितंबर से शुरू होगा म्हाडा के घरों का रजिस्ट्रेशन, 26 अक्टूबर को लॉटरी

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे समेत कई बड़े शहरों में घर की चाह रखने वालों का सपना जल्दी पूरा होगा। महाराष्ट्र गृहनिर्माण क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने कोकण बोर्ड के 5000 घरों की दूसरी बार लॉटरी निकालने की योजना बनाई है। यह लॉटरी 26 अक्टूबर को होगी और इसके लिए 11 सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
म्हाडा के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 11 सितंबर से अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक आवेदक लॉटरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। लॉटरी में निजी बिल्डरों से म्हाडा को प्राप्त घरों को भी शामिल किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, पनवेल में म्हाडा को एक निजी बिल्डर के प्रॉजेक्ट में करीब 417 घर मिले हैं। वहीं, डोंबिवली में भी निजी बिल्डर से 612 घर प्राप्त हुए हैं। इसी तरह कई और बिल्डरों से कोकण बोर्ड को 200 से 2500 घर मिले हैं।

ये भी कर सकेंगे आवेदन
पिछले दिनों जारी हुई मुंबई बोर्ड की लॉटरी में भाग लेने वाले आवेदक भी कोकण बोर्ड की लॉटरी में भाग ले सकते हैं। इन आवेदकों को म्हाडा की वेबसाइट पर दोबारा प्रोफाइल बनाने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन प्रक्रिया के चलते एक बार प्रोफाइल तैयार करने के बाद आवेदक उसी प्रोफाइल से किसी भी लॉटरी के लिए आवेदन कर सकता है। मुंबई बोर्ड की लॉटरी में जगह नहीं पाने वाले आवेदकों को केवल घर का चयन कर डिपॉजिट मनी जमा करना होगी।

10 लाख से 42 लाख तक के घर
बता दें कि कुछ दिन पहले जारी हुई मुंबई बोर्ड की लॉटरी में सबसे महंगे घर की कीमत सवा 7 करोड़ रुपये थी। वहीं, कोकण बोर्ड के सबसे महंगे घर की कीमत करीब 42 लाख रुपये होगी। लॉटरी के सबसे सस्ते घर की कीमत 9 लाख, 89 हजार रुपये होगी। लॉटरी का सबसे सस्ता घर वसई में होगा। लॉटरी में ठाणे, कल्याण, डोंबिवली, विरार, मीरा रोड समेत अन्य इलाकों के घर होंगे। इस लॉटरी के माध्यम से म्हाडा की पिछली लॉटरी में नहीं बिकने वाले घरों की भी बिक्री की योजना है। कोकण बोर्ड ने मई में 4640 घरों की लॉटरी निकाली थी। उसमें विरार के घरों में लोगों ने सबसे कम दिलचस्पी ली थी।

योजना पर एक नज़र
5000 के लगभग घरों की संख्या
11 सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
9 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तारीख
23 अक्टूबर तक आवेदकों के दस्तावेज की जांच
26 अक्टूबर को निकाली जाएगी लॉटरी