उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य वाराणसी से शुरू होगा कई ट्रेनों संचालन, नई दिल्ली और मुंबई के लिए राहत 10th June 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05162/05161 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन मंडुवाडीह एवं मुजफ्फरपुर से 14 जून, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को निम्नवत किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 05162 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 जून, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को मंडुवाडीह से 07.25 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 07.45 बजे, मऊ से 09.12 बजे, देवरिया सदर से 10.28 बजे, गोरखपुर से 11.55 बजे, बगहा से 14.15 बजे, हरिनगर से 14.38 बजे, नरकटियागंज से 14.58 बजे, चनपटिया से 15.19 बजे, बेतिया से 15.35 बजे, सगौली से 16.05 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 16.26 बजे तथा चकिया से 16.55 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 18.09 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक विषेष गाड़ी 14 जून, 2021 से अगले आदेष तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को मुजफ्फरपुर से 19.35 बजे प्रस्थान कर चकिया से 20.16 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 20.42 बजे, सगौली से 21.़00 बजे, बेतिया से 21.19 बजे, चनपटिया से 21.36 बजे, नरकटियागंज से 22.00 बजे, हरिनगर से 22.22 बजे, बगहा से 22.45 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.50 बजे, देवरिया सदर से 02.44 बजे, मऊ से 04.05 बजे तथा वाराणसी से 05.45 बजे छूटकर मंडुवाडीह 06.00 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे। बता दें कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिये 05127 मंडुवाडीह-नई दिल्ली दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन मंडुवाडीह से 14 जून, 2021 से अगले आदेश तक तथा 05128 नई दिल्ली-मंडुवाडीह दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 15 जून, 2021 से अगले आदेश तक निम्नवत् किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। Post Views: 198