ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने आए बुजुर्ग 1 घंटे लाइन में लगे रहे, बेसुध होकर गिरने के बाद तोड़ा दम! 14th March 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: नालासोपारा में वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने आए एक बुजुर्ग की मौत हो गई। 63 साल के हरीश पांचाल शुक्रवार को हेल्थ सेंटर पहुंचे थे। इसी दौरान वे बेसुध होकर नीचे गिर गए। उनके सिर में चोट लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हरीश के साथ आए उनके दोस्त ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पहले बेचैनी हुई, फिर फर्श पर गिरे पांचालमिली जानकारी के मुताबिक, हरीश पांचाल नालासोपारा (पश्चिम) के पाटनकर पार्क में रहते थे। शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे वह वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हरीश सेंटर के बाहर करीब 1 घंटे तक लाइन में खड़े रहे।इसी बीच उन्हें बेचैनी महसूस हुई। कुछ देर बाद वह फर्श पर गिर गए। जमीन पर गिरते ही उनका सिर कमरे में लगे एक पत्थर से टकराया और उनका खून बहने लगा। फिर उन्हें नालासोपारा (पूर्व) के तुलिंज में पब्लिक हेल्थ सेंटर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डायबिटीज से पीड़ित थे बुजुर्गवसई विरार नगर निगम की चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा वालके ने बताया कि बुजुर्ग डायबिटीज से पीड़ित थे। उनकी मौत की वजह का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बुजुर्ग के निधन के बाद उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया है। हालांकि, अब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। वैक्सीनेशन सेंटर पर सुविधाएं न होने का आरोपहरीश की मौत के बाद उनके दोस्त और उनके साथ मौजूद ताराचंद मेहता ने बताया कि एक सोशल वर्कर बाबूसिंह राज पुरोहित ने 10 मार्च को स्वास्थ्य केंद्र में सही सुविधाएं न होने पर नगरपालिका में अर्जी डाली थी। बाहर शेड नहीं होने की वजह से बुजुर्गों को काफी देर तक धूप में खड़े रहना पड़ता है। यहां बैठने के भी ठीक इंतजाम नहीं हैं। काफी देर तक खड़े रहने से हरीश को चक्कर आया और वे गिर पड़े। Post Views: 177