देश दुनियाशहर और राज्यसामाजिक खबरें वैष्णो देवी के दरबार में आने वाले भक्तों का पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा 14th October 2018 networkmahanagar 🔊 Listen to this जम्मू , तीर्थस्थल वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों का 5 लाख रुपये का निशुल्क बीमा कराया जाएगा। जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में शनिवार को ‘श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड'(एमवीडीएसबी) की बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्यपाल बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। बोर्ड ने तीर्थ स्थल आने वाले तीर्थयात्रियों को पांच लाख रुपये के नि:शुल्क दुर्घटना बीमा के अतिरिक्त घायल तीर्थयात्रियों का नि:शुल्क इलाज कराने का भी निर्णय लिया है। बैठक के बाद एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा की पर्ची लेकर यात्रा शुरू करते ही तीर्थयात्री का दुर्घटना बीमा हो जाएगा। प्रवक्ता ने कहा, यह साफ करना जरूरी है कि बीमा का प्रीमियम बोर्ड द्वारा वहन किया जाएगा और बीमा आठ साल बाद अपग्रेड हो जाएगा। बैठक में श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपर स्पेशिऐलिटी हॉस्पिटल के कामकाज पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने अपने सामाजिक सहयोग उपक्रम के तहत अस्पताल में घायल तीर्थयात्रियों के इलाज के लिए मेडिकल सहयोग नीति पारित की है। प्रवक्ता ने बताया कि इस बीमा कवर में सड़क दुर्घटनाओं, भूस्खलन, पत्थरबाजी की घटनाओं और तीर्थस्थल के आसपास के क्षेत्र में ऐसी अन्य घटनाओं में घायल लोग शामिल होंगे। प्रवक्ता ने कहा, बोर्ड ने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए एक करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से भैरव मंदिर पर मेडिकल इकाई स्थापित करने का भी निर्णय लिया है। बता दें कि जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले स्थित त्रिकुटा पर्वत स्थित तीर्थस्थल पर प्रतिवर्ष लगभग दो करोड़ तीर्थयात्री दर्शन करने आते हैं। Post Views: 195