चुनावी हलचलदिल्लीराजनीति शरद पवार के आवास पर एकजुट हुए राहुल, ममता और केजरीवाल ने की विपक्षी बैठक 14th February 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली , विपक्षी दलों के बड़े नेता बुधवार की शाम को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर एकजुट हुए। इस दौरान विपक्ष की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, नेशनल कान्फ्रेंस चीफ फारुख अब्दुल्ला, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद थे।बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा- यह बैठक काफी सार्थक रही। हम सभी की सैद्धांतिक सहमति बीजेपी की तरफ से संस्थानों पर कए जा रहे हमले के खिलाफ लड़ाई की है। हमारे बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम के बारे में बातचीत पर सहमति हुई है और हम सभी ने इस बात का संकल्प लिया है कि हम सभी मिलकर बीजेपी को हराएंगे। उधर, शरद पवार, चंद्रबाबू नायडू, फारुख अब्दुल्ला, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- हम राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ काम करेंगे। हमारा न्यूनतम साझा कार्यक्रम होगा। हमारा चुनाव से पहले गठबंधन होगा।यह बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई महारैली के कुछ घंटों बाद हुई है, जिसमें कई विपक्षी दलों के नेताओं ने अनेक मुद्दे पर सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर निशाना साधा।इस विपक्षी रैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमला करते हुए कहा कि पीएम पर लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया। दिनभर चली इस महारैली में विपक्षी नेताओं की उतनी संख्या नहीं दिखी जितना ममता बनर्जी की तरफ से 19 जनवरी को यूनाईटेड इंडिया रैली के दौरान थी। नई दिल्ली में इस महारैली के दौरान सिर्फ 15 पार्टियों के नेता ही आए जबकि कोलकाता रैली में 23 पार्टियों के नुमाइंदे शामिल हुए थे। Post Views: 174