ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र शिंदे सरकार का ‘Diwali Gift’: 1.5 करोड़ राशन कार्डधारकों के लिए ‘दिवाली पैकेज योजना’ 513 करोड़ रुपये आवंटित 7th October 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने राशन कार्डधारकों को दिवाली का तोहफा देने का ऐलान किया है. सरकार ने दिवाली के त्योहार के मद्देनजर राज्य के 1.5 करोड़ राशन कार्डधारकों के लिए ‘दिवाली पैकेज योजना’ के लिए 513 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इस फैसले से राशनकार्ड धारकों को बड़ा फायदा होगा. महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस संबंध के एक प्रस्ताव भी जारी किया गया है. इस बीच देखा जाए तो शिंदे सरकार ने तीन दिन पहले ऐलान किया था कि राज्य के राशनकार्ड धारकों को दिवाली में रवा, तेल, शक्कर और चना दाल सस्ते दरों पर उपलब्ध करवाई जाएगी. इन चारों वस्तुओं का पैकेट केवल 100 रुपये में राशन की दुकान में मिलेगा. दिवाली से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राशन कार्ड धारकों को ये अनोखा गिफ्ट दिया है. उधर, गत मंगलवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रदेश की जनता के लिए 700 हेल्थ क्लीनिक खोलने का ऐलान किया था. महाराष्ट्र सरकार के यह 700 हेल्थ क्लीनिक शिवसेना के संस्थापक बालठाकरे के नाम पर खोले जाएंगे, जिन्हें ‘आपला दवाखाना’ कहा जाएगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना ही महाराष्ट्र सरकार की प्राथमिकता है. इसके साथ ही शिंदे सरकार ने राज्य के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर इलाज मिल सके. Post Views: 217