चुनावी हलचलब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर शिवसेना MLA सरवणकर के अनुरोध पर BMC ने माहिम में कुकर वितरण के लिए 4.28 करोड़ मंजूर किए! 17th November 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: चांदिवली के शिव सेना विधायक दिलीप लांडे के कथित प्रेशर कुकर घोटाले की अभी भी जांच नहीं हो पाई है, लेकिन आरटीआई के तहत मिली जानकारी से पता चला है कि बीएमसी ने माहिम विधानसभा क्षेत्र में प्रेशर कुकर वितरण के लिए 4.28 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। दस्तावेजों से पता चला है कि माहिम के विधायक सदा सरवणकर के अनुरोध पर मुंबई के संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर ने बीएमसी को निर्देश दिया था कि वह नागरिक कार्यों के लिए निर्धारित 5 करोड़ रुपये की राशि कुकर वितरण के लिए महिला एवं बाल विभाग को हस्तांतरित करे। जबकि, शिवसेना विधायक दिलीप लांडे कथित प्रेशर कुकर घोटाले के लिए विवादों में हैं, जिसकी रिपोर्ट अगस्त में द फ्री प्रेस जर्नल ने की थी। चांदिवली से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार कांग्रेस के नसीम खान लांडे के सामने चुनावी मैदान में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीएमसी के एल वार्ड ने कथित तौर पर 12.50 करोड़ रुपये की लागत से 50,000 कुकर खरीदे थे, जो कथित तौर पर बाजार मूल्य से चार गुना महंगे थे, यह योजना वंचितों के लिए बनाई गई नगरपालिका सामाजिक कल्याण योजना का हिस्सा थी। हालांकि, बीएमसी ने दिलीप लांडे से इन्हें वितरित करवाया, जिन्होंने कुकरों पर अपना नाम उकेरकर इस पहल को अपना बताया। बीएमसी की सतर्कता रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि एल वार्ड ने प्रेशर कुकर की खरीद के साथ ही साड़ियां, छाते, लैपटॉप, वॉकर, चश्मे और जूट के बैग भी खरीदे थे। बता दें कि माहिम विधानसभा सीट में त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। यहां से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) सेना के प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित राज ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने उद्धव गुट और शिंदे गुट की शिवसेना ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। महाराष्ट्र की वीआईपी सीटों की बात करें तो माहिम विधानसभा सीट इनमें से एक है। Post Views: 22