चुनावी हलचलदिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, रात 8 बजे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे 25th May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मीडिया से भी बात करेंगे मोदी… नयी दिल्ली, आज संसद सेंट्रल हॉल नें एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना गया। अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल ने मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा और एनडीए के सहयोगी नेताओं ने इसका समर्थन किया। * मैं कहता हूं कि छपास (छपने का मोह) और दिखास (टीवी पर दिखने के मोह) से बचना चाहिए। इससे बचकर चलें तो खुद भी बचेंगे और दूसरों को भी बचाएंगेः नरेंद्र मोदी * मैंने कभी कहा था कि मोदी ही मोदी का चैलेंजर है। इस बार मोदी ने मोदी को चैलेंज किया और 2014 के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। सदन में महिलाओं की संख्या का रेकॉर्ड भी इस बार टूटाः नरेंद्र मोदी * विश्वास की डोर जब मजबूत होती है तो प्रो-इनकम्बेंसी की लहर चलती हैः नरेंद्र मोदी * सेंट्रल हॉल की यह घटना असामान्य घटना है। हम आज नए भारत के हमारे संकल्प को एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने के लिए एक नई यात्रा को यहां से आगे बढ़ाने वाले हैं: नरेंद्र मोदी * चुनाव अभियान के समय कई सवाल उठाए जाते थे, लेकिन हमारे सभी साथियों को विश्वास था कि हम 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ेंगे और एनडीए को मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा: अमित शाह नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, मीडिया से भी बात करेंगे।एनडीए की बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में चल रही है, इस बैठक के बाद आज ही नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। At the NDA meeting in Central Hall. Watch. https://t.co/i4opBHnQg8— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2019 Post Views: 193