ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

साईं भक्तों के लिए जरूरी खबर, इस दिन ढाई घंटे बंद रहेगा मंदिर, जानें- वजह?

मुंबई: यदि आप 20 दिसंबर को साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के मुताबिक, साईं बाबा का समाधि मंदिर 20 दिसंबर को दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक दर्शन के लिए बंद रहेगा।

दरअसल, साईं बाबा मूर्ति की थ्री डी स्कैनिंग की जानी है। इसके साथ ही थ्री डी स्कैनिंग के जरिए मूर्ति का डेटा इकट्ठा किया जाएगा। जिसके लिए इस दिन का ये समय निर्धारित किया गया है। थ्री डी स्कैनिंग के लिए शिरडी साईं मंदिर प्रशासन की तरफ से बकायदा विशेषज्ञों की एक समिति गठित की गई है। इस काम के लिए 20 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक समाधि मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया गया है। क्योंकि शिरडी साईं धाम में बड़ी संख्या में दुनिया भर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है और सबकी आने-जाने की बुकिंग होती है। साईं भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसकी वजह से साईं संस्थान ने साईं भक्तों से अपील की है कि वे इस तारीख का विशेष ध्यान रखे।