ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

सायन-कोलीवाड़ा में जनता के मुद्दों को लेकर BJP विधायक कैप्टन तमिल सेल्वन ने बिल्डर को दी ये चेतावनी?

नेटवर्क महानगर
मुंबई: सायन-कोलीवाड़ा के पंजाबी कैंप स्थित झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना (एसआरए) के तहत कॉसमॉस लैंडमार्क द्वारा विकसित बहुमंजिली इमारत ”निसर्ग को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी” जो कि दो भागों में बनाया गया है। एक एसआरए के मेंबरों के लिए और दूसरे भाग में सेल बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। लेकिन विकासक द्वारा एसआरए के कुछ सदस्यों को घर का निर्धारित किराया नहीं चुकाने और समय से फ्लैट का चाबी नहीं दिए जाने से लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर हो गए है। नाराज लोग विकासक के खिलाफ स्थानीय विधायक कैप्टन तमिल सेल्वन के पास शिकायत लेकर पहुंचे और भाजपा विधायक ने पीड़ितों के साथ निर्माणाधीन इमारत के बाहर सामूहिक भूख हड़ताल शुरू कर दी।

विधायक कैप्टन तमिल सेल्वन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इमारत तैयार होने के बावजूद भी न ही लोगों को उनके घरों की चाबी दी जा रही है न ही किराए का भुगतान किया जा रहा है। विधायक सेल्वन ने चेतावनी दी है कि यदि सम्बंधित एसआरए अधिकारी और डेवलपर एक सप्ताह के भीतर जनता की मांगों को पूरा नहीं करता है तो वह उसके विरोध में सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।