सिखी रूप में गुरुद्वारा बेर साहिब में नतमस्तक हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

नयी दिल्ली: श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक हुए। पगड़ी सजा कर गुरुद्वारा साहिब पहुंचे राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी और पंजाब के गवर्नर बी.पी. सिंह बदनौर भी मौजूद थे।
गुरुद्वारा श्री बेर साहिब नतमस्तक होने के बाद राष्ट्रपति ने श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की। इसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल और पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर द्वारा उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जयकारे लगा कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जोरदार स्वागत किया।