ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य स्वतंत्रता दिवस पर गुजरात के स्कूल में ध्वजारोहण से पहले करंट लगने से दो छात्रों की मौत…! 15th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this गुजरात, गुजरात के महीसागर जिले में गुरुवार को एक स्कूल में दसवीं कक्षा के दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस निरीक्षक एम वी कांत ने बताया कि घटना संतरामपुर तालुका के केनपुर गांव में एक सरकारी स्कूल में हुआ जहां स्वतंत्रता दिवस के लिए सुबह के समय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।अधिकारी के अनुसार, ‘चूंकि तिरंगा फहराने के लिये इस्तेमाल किये जाने वाला लोहे का खंभा स्कूल की छत पर पड़ा हुआ था। दोनों किशोर उसे लाने के लिए ऊपर गए, लेकिन जैसे ही उन्होंने खंभा उठाया तो वह दुर्घटनावश छत पर बिजली के तार को छू गया।’उन्होंने कहा कि बिजली का करंट लगने से छात्र वहीं गिर गए। स्कूल कर्मचारी छात्रों को एक स्थानीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान दिलीप राणा (15) और गणपत वलवाई (15) के रूप में हुई है। Post Views: 174