दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य हमारा लक्ष्य आतंकवाद को खत्म करना और विपक्ष का मुझे हटाना : PM मोदी 4th March 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this जामनगर, गुजरात के जामनगर पहुंचे PM मोदी ने एयर स्ट्राइक पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर विपक्ष पर पलटवार किया है। पीएम ने कहा कि देश के लोग चाहते हैं कि आतंक खत्म हो। सेना कार्रवाई कर रही है, लेकिन कुछ लोगों को सेना की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है। वे सवाल उठा रहे हैं। मोदी ने इस दौरान यूपीए सरकार के दौरान राफेल डील को ठंडे बस्ते में डालने को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर हवाई हमले के दौरान राफेल हमारे पास होता, तो न हमारा कोई विमान गिरता और न उनका कोई विमान बचता। पीएम मोदी ने इस दौरान पाकिस्तान को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भारत को तबाह करने की मंशा रखने वाले सरगना को यह देश छोड़ेगा नहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पूरा देश इस बात से सहमत है कि आतंक का खात्मा होना चाहिए। हम सबको हमारे सशस्त्र सेना बलों पर विश्वास होना चाहिए और हमें गर्व करना चाहिए। फिर भी मुझे समझ नहीं आता कि क्यों कुछ लोग सेना पर सवाल उठा रहे हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान इशारों में पाक को चेतावनी देते हुए कहा, अगर भारत को तबाह करने की मंशा रखने वालों के सरगना बाहर हैं, तो यह देश शांत नहीं बैठेगा। पीएम मोदी ने पाक को निशाने पर लेते हुए कहा, आतंकवाद बीमारी है। हम उसका जड़ से इलाज कर रहे हैं। आतंकवाद की जड़ पड़ोसी देश है, क्या हमें बीमारी का इलाज जड़ से नहीं करना चाहिए। पीएम ने इस दौरान विपक्ष को घेरते हुए कहा कि क्या सेना पर लोगों का यकीन नहीं है। देश को जवानों के पराक्रम पर गर्व है। पीएम ने कहा कि अगर एयर स्ट्राइक के समय हमारे जवानों के पास राफेल होता तो हमारा एक भी विमान न जाता और उनका एक भी न बचता। मोदी ने कहा, हमारा उद्देश्य है कि आतंकवाद खत्म करें लेकिन उनका उद्देश्य है कि मोदी को खत्म करें। इससे पहले रविवार को अमेठी में पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला किया था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग जब सरकार में थे तो सैनिकों के साथ धोखा कर रहे थे। हमारे सैनिकों को बुलेट प्रूफ जैकेट के लिए तरसाया गया। सैनिकों ने 2009 में बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग रखी थी, लेकिन सरकार ने 2014 तक बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं खरीदी। हमारी सरकार आई तो 2.30 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदी। Post Views: 189