ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरसामाजिक खबरें ७ जनवरी को होगा ‘जायसवाल फाउंडेशन’ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन 5th January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर मुंबई: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘जायसवाल फाउंडेशन’ के वार्षिक कैलेंडर २०२५ का विमोचन ७ जनवरी को सायन-कोलीवाड़ा स्थित हनुमान टेकड़ी मंदिर पर किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष विनोद कलवार के मुताबिक, मंगलवार, ७ जनवरी को शाम ७ बजे से फाउंडेशन’ के ७वें संस्करण वार्षिक कैलेंडर का विमोचन कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के किया जाना निश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में उपस्थित कई गणमान्य अतिथियों के हाथों कैलेंडर का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आराध्यदेव सहस्त्रबाहु अर्जुन के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए समाज में एकजुटता बनाये रखने व परोपकार के लिए समाज के लोगों को हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। वहीं, फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष रोहित जायसवाल ने बताया कि इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित श्री अशोक सिंघल रुग्ण सेवा सदन में ठहरे लगभग ४०० से अधिक कैंसर रोगियों व उनकी देखरेख करने वाले लोगों को पौष्टिक भोजन भी कराया जाएगा। इस दौरान अतिथियों द्वारा समाज और संगठन की मजबूती पर प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से उपस्थित रहने की अपील की है। Post Views: 44