ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई उपनगरमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य मुंबई: नकली दूध बनाने वाले चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे, 294 लीटर मिलावटी दूध जब्त 26th May 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: क्राइम ब्रांच की टीम ने अंधेरी के वर्सोवा इलाके में बुधवार को छापा मारकर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में करीब 294 लीटर मिलावटी दूध भी बरामद किया गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि वर्सोवा इलाके में कुछ लोग दूध में मिलावट करके उसे ब्रांडेड दूध कंपनियों की पॉलिथीन में भरते हैं और उसकी बिक्री करते हैं. इसकी जानकारी के मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने एक टीम का गठन कर उस जगह पर छापा मारा, जहां मिलावटी दूध बनाने के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था. छापेमारी में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से नकली दूध बनाने की लेकर उसे पैकेट में भरने तक का काफी सामान बरामद किया गया है. इसके अलावा बड़ी मात्रा में लाइटर पिन, मोमबत्ती, स्टोव पिन, 36 अमूल और गोकुल दूध कंपनी की खाली थैलियां और 294 लीटर मिलावटी दूध भी बरामद हुआ है. इस मामले में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. Post Views: 212