क्रिकेट और स्पोर्टमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्यसामाजिक खबरें 3 फरवरी को सायन के सोमैया मैदान में ‘सीएम चषक’ का समापन समारोह 31st January 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, रविवार 3 फरवरी को सायन के सोमैया मैदान ‘सीएम चषक’ का समापन समारोह होने जा रहा है। बीजेपी ने इसे ‘युवा महासंगम’ नाम दिया है। कुल एक करोड़ रुपये के इनामों वाली इस खेल प्रतियोगिता के बारे में बुधवार को जानकारी देने के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष विधायक योगेश टिलेकर और मुंबई अध्यक्ष मोहित भारतीय ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें दोनों नेताओं ने दावा किया कि ‘युवा महासंगम’ में भाग लेने प्रदेश भर से करीब 50 हजार से ज्यादा युवक-युवती मुंबई आ रहे हैं। इसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ‘युवा महासंगम’ को संबोधित करेंगे एवं सीएम चषक के प्रदेश स्तर के विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे। युवा महासंगम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है।मुख्य आकर्षण : अपनी पहाड़ी आवाज से संगीत जगत में खास पहचान बनाने वाले महाराष्ट्र के जाने माने गायक आदर्श शिंदे ‘सीएम चषक’ के लिए संगीतबद्ध किए गए अपने गीत ‘घेऊन टाक’ की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम स्थल पर महाराष्ट्र की अब तक की सबसे बड़ी रंगोली बनाई जाएगी। युवा पीढ़ी को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के स्टॉल स्थापित किए जा रहे हैं। योजनाओं का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरने की सुविधा भी कार्यक्रम स्थल पर ही मिलेगी। युवा महासंगम स्थल पर स्थापित किए जा रहे सेल्फी बूथ भी युवा पीढ़ी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के प्रॉप्स के साथ फोटो खिंचवाने का भी मौका है। युवा वर्ग की सोच को ध्यान में रखते हुए आने वाले चुनाव में बीजेपी के चुनाव घोषणा पत्र हेतु सुझावों के लिए सूचना पेटी भी रखी जाएगी। Post Views: 244