देश दुनियानासिकमहाराष्ट्रशहर और राज्य 31 दिसंबर को 24 घंटे खुला रहेगा शिर्डी का साईं दरबार.. 24th December 2018 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई,नए वर्ष पर यानी 31 दिसंबर को शिर्डी स्थित साईबाबा समाधि मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। नववर्ष पर देशभर से जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। साईबाबा संस्था की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुबल अग्रवाल ने बताया कि क्रिसमस की छुट्टियों, साल की विदाई और नए साल के स्वागत के मौके पर शिर्डी में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। उन्होंने बताया कि दूर-दराज से आने वाले भक्तों को समाधि दर्शन के लाभ देने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोमवार, 31 दिसंबर को मंदिर दर्शन के लिए रातभर खुला रहेगा। इसके चलते 31 दिसंबर को होने वाली शयन आरती और 1 जनवरी 2019 को तड़के होने वाली काकड आरती नहीं होगी। 22 दिसंबर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन.. 31 दिसंबर तक मंदिर प्रांगण में विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, क्रिसमस और नए साल की छुट्टी पर होने वाली भीड़ को देखते हुए मंगलवार 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को साई सत्यव्रत पूजा, अभिषेक पूजा बंद रहेगी। इसके अलावा 31 दिसंबर और 2 जनवरी को वाहन पूजा भी नहीं होगी। Post Views: 233