ठाणेमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरशहर और राज्य

कांदिवली : जींस फैक्ट्री में आग, 4 लोगों की मौत, सर्चिंग के दौरान शव बरामद

मुंबई , कांदिवली पूर्व के दामू नगर में रविवार को जींस फैक्ट्री में आग लगने की घटना में 4 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को फैक्ट्री की सर्चिंग के दौरान एक कमरे से इनके शव बरामद हुए। मृतकों की शिनाख्त राजू विश्वकर्मा (30), राजेश विश्वकर्मा (36), भावेश पारेख (51), सुदामा लल्लन सिंह (36) के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि कांदिवली में एमआईडीसी बस स्टॉप के पास स्थित एक जींस फैक्ट्री में रविवार शाम को आग लग गई थी। फैक्ट्री में भारी मात्रा में कपड़ा और प्लास्टिक रखी हुई थी। ऐसे में कुछ ही मिनटों में आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई।फायर बिग्रेड को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ी। देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद कूलिंग का काम चला। सोमवार सुबह फैक्ट्री की सर्चिंग के दौरान एक कमरे से 4 शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री में काम चल रहा था। ऐसा लग रहा है कि आग से बचने के लिए यह लोग एक कमरे में घुसे, लेकिन फिर बाहर नहीं निकल सके।