कर्नाटकब्रेकिंग न्यूज़ 35 साल की प्रेमिका से संबंध बनाने के दौरान 67 साल के बुजुर्ग की मौत; लाश को लगाया ठिकाने, इस वजह से गई जान 25th November 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के जेपी नगर में 17 नवंबर को 67 साल के कारोबारी की लाश पुलिस को मिली थी। शव देखकर पुलिस को पता चल गया था कि उसे किसी ने ठिकाने लगाने के मकसद से फेंका है। इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वृद्ध की मौत ‘सेक्स’ के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ने के चलते हुई थी। उसका संबंध 35 साल की एक महिला नौकरानी के साथ था। वृद्ध अपनी प्रेमिका के साथ सेक्स कर रहा था तभी उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, वृद्ध जिस महिला के साथ था वह गृहणी है। वृद्ध की मौत 16 नवंबर को महिला के घर में हुई थी। बिस्तर पर प्रेमी की मौत से महिला बहुत डर गई थी। समाज में बदनामी के डर से महिला ने अपने भाई और पति को बुलाया। इसके बाद तीनों ने शव को प्लास्टिक बैग में पैक किया और उसे जेपी नगर के सुनसान इलाके में फेंक दिया। ऐसे हुआ सच्चाई का खुलासा? 16 नवंबर को जेपी नगर के पुत्तनहल्ली निवासी बाला सुब्रमण्यन (67 अपने पोते को बैडमिंटन क्लास छोड़ने के लिए घर से निकले थे। शाम करीब 4.55 बजे बाला ने अपनी बहू को फोन किया और कहा कि उसे घर लौटने में देर हो जाएगी, क्योंकि कोई काम आ गया है। इसके बाद शाम को बुजुर्ग के घर न लौटने पर बेटे-बहू ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला। देर रात तक उनका घर पर इंतजार होता रहा। आखिरकार बेटे ने सुब्रमण्य नगर थाने जाकर अपने बुजुर्ग पिता की गुमशुदगी के रिपोर्ट दर्ज कराई। शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस को मृतक के कॉल डिटेल से अहम जानकारी मिली। 67 साल के शख्स के अपनी नौकरानी के साथ लंबे समय से नाजायज संबंध थे और जब भी महिला के घर पर कोई नहीं होता था तो वह उसके घर आया करता था। पुलिस को पता चला कि मृतक अपनी प्रेमिका के घर गया था। इसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ शुरू की। महिला ने स्वीकार किया कि उसने शव को ठिकाने लगाया। वह नहीं चाहती थी कि उसके रिश्ते की जानकारी किसी को मालूम पड़े। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि वह कहकर निकले थे कि बहू के घर जा रहा हूं। उनके नहीं लौटने पर हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक को कई बीमारी थी। अगस्त में उसका एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 176, 201 और 202 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है ताकि यह पुष्टि हो सके कि महिला द्वारा किए गए दावे सही हैं या नहीं। Post Views: 219