दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य 9 बजे 9 मिनट: प्रधानमंत्री समेत तमाम हस्तियों ने जलाए दीये… 5th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली/मुंबई: कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सामूहिक एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में लोगों ने रविवार रात नौ बजे दीया, मोमबत्ती प्रज्वलित किया। इस वैश्विक संकट के काल में भी लोगों में काफी उत्साह देखा गया। देश के कई हिस्सों में दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला। क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या बड़े सभी के अंदर एक अलग किस्म का उत्साह दिखा। लोग गो कोरोना के नारे लगाते हुए दिखे। कई जगहों पर लोग जय श्रीराम के भी नारे लगाते हुए देखे गए। कोई शंख बजाता दिखा तो कोई झाल-मृदंग। कोरोना संकट के चलते देश में जो मायूसी और नकारात्मकता व्याप्त थी, वह पल भर में गायब हो गई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वे 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइट बुझाएं और दीया, टॉर्च या मोबाइल का फ्लैश जलाकर एकजुटता प्रदर्शित करें। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने के लिए लोगों ने रविवार रात ठीक 9 बजे अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं और दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की टॉर्च जलाईं। आम लोगों के साथ-साथ देश की दिग्गज हस्तियां भी सामने आईं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दीप जलाकर संदेश दिया कि कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एक है। देश के प्रथम नागरिक यानी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के मुखिया के तौर पर इस अभियान को आगे बढ़ाया। अपने पूरे परिवार के साथ रामनाथ कोविंद ने दीप जलाकर यह संदेश दिया कि कोरोना के खिलाफ जंग में भारत का हर नागरिक एक साथ खड़ा है। देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारण, लोकसभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश बिरला ने अपने परिवार के साथ दीया जलाकर संदेश दिया कि कोरोना के खिलाफ हम सब एक हैं।देश के मशहूर उद्योगपति और सबसे अमीर कारोबारियों में से एक मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, रतन टाटा, मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने भी दिया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता का संदेश दिया। भोजपुरी अभिनेता दिनेशलाल यादव (निरहुआ), अभिनेता अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, तापसी पन्नू, अर्जुन रामपाल, सुनील ग्रोवर, एकता कपूर, करण जौहर सहित कई हस्तियों ने दीये जलाए। पीएम मोदी की इस अपील पर खुद उनकी मां हीराबेन ने भी गुजरात के गांधीनगर स्थित अपने घर की सभी लाइटें बंद कर दीया जलाया। उनकी तस्वीर सामने आने पर लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले नरेंद्र मोदी की मां गत 22 मार्च को शाम 5 बजे गुजरात के अपने घर में थाली बजाती भी दिखी थीं।वहीं बॉलिवुड स्टार्स ने भी प्रधानमंत्री की अपील ध्यान में रखते हुए साथ आए और दीपक जलाए। बता दें कि उन्होंने अपने फैंस से भी इसमें हिस्सा लेने के लिए कहा था। माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के आह्वान पर आज रात 9 बजे, अपने आवास के लाइट बंद कर दीये जलाये। कहते है आशा और विश्वास की एक किरण बड़े से बड़े अंधकार को दूर कर सकती है। मैंने कोरोना रूपी अंधेरे को आज प्रकाश की महाशक्ति से दूर करने में अपनी सहभगिता दर्ज किया। #9PM9minute pic.twitter.com/0b63jLdkzM— Nirahua Hindustani (@nirahua1) April 5, 2020 यूँ ही कट जाएगी सफर साथ चलने से, मंजिल आएगी नजर साथ चलने से…हम हर उस शख्स के साथ खड़े हैं जो इस भयावह महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं।COVID-19 की अन्धकार को भगाएंगे, लालटेन हीं जलाएंगे।। #9बजे9मिनट pic.twitter.com/h6K0sljvgm— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 5, 2020 Post Views: 230